टाइल्स के किनारे-किनारे जम गया है कालापन? ऐसे करें मिनटों में साफ

Zee News Desk
Oct 07, 2023

घर की साफ-सफाई और रखरखाव हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इससे हमारे घर का हाइजीन मेंटेन रहता है.

लेकिन घर की रेगुलर सफाई के बावजूद भी घर के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं जो गंदे रह जाते हैं.

जिनमें मेन हिस्सा घर के टाइल्स होते हैं जिसमें किनारे-किनारे धूल-मिट्टी जमने की वजह से वो हिस्सा काला होने लगता है.

तो चलिए आज आपको बताते हैं घर के टाइल्स को साफ करने के ईजी हैक्स जिनसे आप मिनटों में टाइल्स का कालापन दूर कर सकते हैं.

विनेगर का करें इस्तेमाल-

टाइल्स को साफ करने के लिए विनेगर का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप पानी और विनेगर का एक मात्रा में मिलाएं.

फिर इसमें एक कपड़ा डुबोएं और टाइल को साफ होने तक स्क्रब करें. पोंछकर सुखा लें या हवा में सूखने दें.

नींबू का इस्तेमाल-

नींबू के रस को एक स्प्रे बोतल में भरें और रस को सीधे टाइल्स के किनारे-किनारे स्प्रे करें, फिर इसे एक वेट स्पंज से पोंछ लें.

बेकिंग सोडा-

टाइल्स का कालापन साफ करने के लिए बेकिंग सोडा में लिक्विड डिश वॉश को मिलाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें और वेट स्पंज से इसे रगड़ें.

ब्लीच का इस्तेमाल-

गंदी टाइल्स साफ करने के लिए पानी और ब्लीच मिलाएं, ब्लीच और पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story