रजिया सुल्तान का मकबरा कहां और किस हाल में है?

Pooja Attri
Oct 13, 2023

1236 ई. में रजिया सुल्तान दिल्ली की गद्दी पर बैठी थीं.

भारत की पहली और आखिरी शासक रही है रजिया सुल्तान.

रजिया सुल्तान ने 1236-40 तक दिल्ली पर शासन किया.

रजिया तो सुल्ताना नाम से पुकारा जाता था. लेकिन उनको ये नाम पसंद नहीं था.

सुल्ताना का अर्थ होता है राजा की बेगम इसलिए रजिया को ये नाम पसंद नहीं था.

रजिया खुद को राजा कहलवाना चाहती थीं.

इसलिए भारत की पहली शासक रजिया खुद को सुल्ताना कहलवाना चाहती थी.

बठिंडा के शासक अल्तुनिया के विद्रोह का भी सामना रजिया को करना पड़ा.

विद्रोह को दबाने के प्रयास में रजिया हार गईं और कैद कर ली गईं.

रजिया की 1240 में हत्या कर दी गई और उनका मकबरा बना दिया गया.

आज रजिया सुल्तान का मकबरा चांदनी चौक में तुर्कमान गेट के पास साधारण और गुमनाम अवस्था में मौजूद है.

VIEW ALL

Read Next Story