वो भारतीय राजा जिसने चीन में किया था 'राज', बनाई थी सूर्य मंदिर

Alkesh Kushwaha
Jul 08, 2024

मार्तंड सूर्य मंदिर

कश्मीर के अनंतनाग इलाके में सूर्य देव को समर्पित प्राचीन मार्तंड सूर्य मंदिर है.

1300 साल पहले

ये मंदिर करीब 1300 साल पहले बनाया गया था.

खंडहरों में मंदिर

आज ये खंडहरों में खड़ा है, जो कभी इसके वैभव का गवाह हुआ करता था.

राजा ललितादित्य मुक्तापीड

लेकिन इसे बनवाने वाले राजा ललितादित्य मुक्तापीड की कहानी और भी रोचक है.

जन्म 699 ईस्वी में

ललितादित्य मुक्तापीड का जन्म 699 ईस्वी में हुआ था.

कायस्थ राजवंश

वे नागवंशी कर्कोट कायस्थ राजवंश से ताल्लुक रखते थे.

कश्मीर की सेना में सेवा

उनका परिवार अपनी वीरता के लिए जाना जाता था और सदियों से कश्मीर की सेना में सेवा करता आ रहा था.

जन्म नाम मुक्तापीड

ललितादित्य का जन्म नाम मुक्तापीड था और उनके दो बड़े भाई थे - चंद्रपीड और तारापीड.

मध्य चीन तक पहुंच गए

कहा जाता है उनकी सेना इतनी मजबूत थी कि वो मध्य चीन तक पहुंच गए, जिससे उनकी तुलना सिकंदर महान से भी की जाती है.

मंदिर-सड़कों का निर्माण

उनके शासनकाल में कश्मीर बहुत अमीर और विकसित हुआ. इस दौरान कई मंदिरों और सड़कों आदि का निर्माण भी करवाया गया.

VIEW ALL

Read Next Story