इस सांप के काटने से हो जाता है पैरालाइज, कहीं आपके घर में तो नहीं?

Alkesh Kushwaha
Oct 31, 2023

कई जहरीले सांपों के मुकाबले करैत (Krait) का काटना अपेक्षाकृत दर्द रहित होता है. इसका मतलब यह नहीं है कि यह नुकसान नहीं पहुंचाता.

इस सांप का जहर बेहद ही खतरनाक है, जिसके डंक मारने से शख्स कुछ घंटों में पैरालाइज्ड हो जाता है.

शीघ्र चिकित्सा उपचार के बिना दम घुटने से मृत्यु एक सामान्य परिणाम है. करैत की 16 प्रजातियां हैं, जिनमें भारतीय, मलायन और बर्मी शामिल हैं.

कॉमन करैत चार बड़े सांपों में से एक है. अन्य तीन भारतीय कोबरा, रसेल वाइपर और भारतीय सॉ-स्केल्ड वाइपर हैं. कॉमन करैत का शुरुआती डंक दर्द रहित होता है.

बांग्लादेश में सांप के काटने से होने वाली सभी मौतों में से 50 प्रतिशत से अधिक मौतें सिर्फ कॉमन करैत से होती है.

इंसानों का सामना अक्सर बारिश के मौसम में करैत से होता है, जब वे सूखी जमीन खोजने के लिए घरों में घुसते हैं.

कॉमन क्रेट सिंध से पश्चिम बंगाल, पूरे दक्षिण भारत और श्रीलंका में पाए जाते हैं.

इन्हें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल में भी पाया जाता है.

ये सांप खेत और कम झाड़ियों वाले पाए जाते हैं. वे दीमकों के टीलों, ईंटों के ढेरों, चूहों के बिलों और यहां तक कि घरों के अंदर भी आराम करते हैं.

आम करैत अक्सर पानी या जल स्रोत- जैसे नल, तालाब आदि के करीब पाए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story