'पनौती', 'बाप' 'दारू' लेकर 'भागा' , जानें भारत के ऐसे ही अजब-गजब रेलवे स्टेशन के नाम

Zee News Desk
Aug 01, 2024

भारत में कई ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं जो इंसानों को चौंका देते हैं तो कुछ हंसने पर मजबूर कर देती हैं.

ऐसी ही कुछ भारतीय रेलवे के साथ भी है. कुछ स्टेशन के नाम ऐसे हैं जो अगर आप पढ़ेंगे तो हंसी रोक नहीं पाएंगे.

पनौती

ये स्टेशन उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मौजूद है. इस शब्द का इस्तेमाल तब करते हैं जब किसी इंसान की वजह से काम बिगड़ जाए. जिसकी वजह से काम बिगड़ता है उसे पनौती कहते हैं.

नगीना

ये स्टेशन उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में है. इस नाम को सुनने के बाद ऐसा लगता है मानो यहां कभी सांपों का बसेरा रहा होगा.

काला बकरा

ये स्टेशन पंजाब के जालंधर में मौजूद है.

बाप

राजस्थान के जोधपुर के पास पड़ता है ये स्टेशन. बाप शब्द को पिता के लिए इस्तेमाल करते हैं.

भैंसा

इस स्टेशन से ज्यादा ट्रेन नहीं गुजरती लेकिन जो भी इसका नाम सुनता है, अपनी हंसी नहीं रोक पाता.

दारू

ये स्टेशन झारखंड के हजारीबाग में पड़ता है. इस स्टेशन का नाम दारू कैसे पड़ा, सोचकर ही हंसी आती है.

सूअर

सूअर स्टेशन उत्तर प्रदेश के रामपुर में है. नाम तो सूअर है स्टेशन का पर यहां ज्यादा सुअर नहीं पाए जाते.

VIEW ALL

Read Next Story