रील बनाने का ऐसा फितूर कि पुलिस - पब्लिक दोनों परेशान

Shwetank Ratnamber
Mar 31, 2024

36000 का जुर्माना

कपिल ढाका नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम रील के लिए व्यस्त सड़क के बीच गाड़ी खड़ी करके ट्रैफिक रोक दिया था. उसे पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. प्रदीप ढाका ने एक पुलिस बैरिकेड्स में आग लगाकर उसका फुटेज ऑनलाइन अपलोड कर दिया. दिल्ली पुलिस ने अपनी एक्स प्रोफाइल पर प्रदीप ढाका का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो अपलोड किया जिसमें दिखाया गया कि कैसे उसकी गाड़ी जब्त कर ली गई और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

पब्लिक परेशान

ऐसा ही एक मामला फिरोजाबाद से सामने आया है. जहां एक लड़की ने बाइक पर बैठकर कानून को दरकिनार कर रील बनाई तो पुलिस ने एक्शन लिया है. इसका नाम रुचि सिंह (इंस्टाग्राम आईडी अनुसार) इसके करीब 40 लाख फॉलोअर्स हैं. ये भी रील के नाम पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रही थीं.

जान जाते जाते बची

मोटोव्लॉगर-यूट्यूबर टीटीएफ वासन कुछ समय पहले तमिलनाडु में कांचीपुरम के पास एक बाइक स्टंट के दौरान घायल हो गए थे. यूट्यूबर चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे की एक सर्विस लेन पर बाइक स्टंट करने का प्रयास कर रहा था. स्टंट गलत हुआ और वो घायल हो गया. यूट्यूबर ने दोपहिया वाहन का संतुलन खो दिया था. ये video भी Social Media पर खूब वायरल हुआ था.

तोड़ दिया फरारी का शीशा

ये मोहतरमा भी फेमस होने के चक्कर में फरारी पर चढ़ गईं और उसका शीशा तोड़कर लाखों का नुकसान करा बैठीं.

नोएडा का स्कूटी कांड

नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद बृहस्पतिवार को दो युवतियों समेत तीन को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव मचाने और अश्लील हरकत करने के आरोप में केस दर्ज किया है. video में कथित तौर पर उन्हें शहर की सड़क पर 'लापरवाही से' और बिना हेलमेट पहने स्कूटी पर जाते हुए देखा जा सकता है. नोएडा पुलिस ने रोड सेफ्टी मेजर्स का उल्लंघन करने के लिए स्कूटी मालिक पर 80500 का जुर्माना लगाया है.

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'अश्लील वीडियो बनाने और लापरवाही से स्कूटी चलाने के आरोपी जमुना प्रसाद उर्फ पीयूष और अश्लील हरकतें कर रहीं विनीता व प्रीति को आज यहां वेदवन पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया.'

मेट्रो में अश्लीलता?

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे इस वीडियो में दो लड़कियां सफेद कलर की ड्रेस में मेट्रो ट्रेन की फर्श पर बैठकर एक दूसरे को गुलाल लगा रही थीं. पहले तो ये दोनों एक दूसरे के गाल पर गुलाल लगाती हैं. इन पर लोगों ने अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगाया. एक यूजर ने लिखा- 'बस!! अब दिल्ली मेट्रो में यही सब देखना बाक़ी रह गया था -@OfficialDMRC वालों, कैमरे निकलवा दिया हैं क्या? किसी ने रोका क्यू नहीं इन्हे.'

VIEW ALL

Read Next Story