केला टेढ़ा ही क्यों होता है? क्या आप बता सकते हैं इसका जवाब

Ritika
Sep 02, 2023

अलग ही ताकत

केला खाने से शरीर में एक अलग ही ताकत मिलती है जिम वाले लोग तो इसे रोजाना ही खाते हैं.

हर मौसम में

केले का कोई सीजन भी नहीं ये हर मौसम में आसनी से मिल जाते हैं.

केला टेढ़ा

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आखिर केला टेढ़ा ही क्यों होता है.

एक गुच्छे

केला जब भी उगता है तो वो एक गुच्छे में लगता है.

ऊपर की तरफ

केला जब भी शुरुआत में होता है तो वो ऊपर की तरफ ही बढ़ता है.

आकार टेढा

ऊपर की तरफ बढ़ने पर उसका आकार टेढा होता है.

सूरज के साथ झुकते

सूरज की रोशनी जब भी सूरज पर पढ़ती हैं तो सूरज के साथ झुकते चले जाते हैं.

जमीन की तरफ

यही कारण है कि पहले जमीन की तरफ और फिर ऊपर की तरफ बढ़ने लगता है.

केला आखिर टेढ़ा क्यों

अब आपको भी पता चल ही गया होगा कि केला आखिर टेढ़ा क्यों होता है.

VIEW ALL

Read Next Story