क्या आप जानते हैं किंग कोबरा एक समय में कितने अंडे देता है?

Ritika
Oct 08, 2023

किंग कोबरा

किंग कोबरा काफी खतरनाक सांप है ये तो सभी जानते है उसके नाम से ही लोग डरने लगते हैं.

जहर से पल-भर में मौत

किंग कोबरा अपने जहर से पल-भर में किसी की भी मौत कर सकता है.

किंग कोबरा से जुड़ी कुछ बातें

किंग कोबरा से जुड़ी कुछ बातें ऐसी भी है जिसे आप शायद ही जानते होंगे.

कितने अंडे दे देता है

क्या आप जानते हैं किंग कोबरा एक बार में कितने अंडे दे देता है. शायद काफी लोग नहीं जानते होंगे.

मादा किंग कोबरा अंडे

आपको बता दें मादा किंग कोबरा एक बार में 10 से 30 अंडे दे सकता है.

45 से 70 दिनों तक फूटते हैं

ये अंडे 45 से 70 दिनों तक फूटते हैं तब जाकर उसमें से किंग कोबरे के बच्चें निकालते हैं.

कलर

जब उनके बच्चें अंडे से निकालते हैं तो उनका कलर सफेद होता है और फिर काला होता है.

किंग कोबरा घोंसला

आपको ये भी बता दें मादा किंग कोबरा घोंसला बनाकर ही अपने अंडों को देती हैं.

अड़ों की खूद ही रक्षा

मादा किंग कोबरा अपने अड़ों की खूद ही रक्षा करती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story