आज से कई गुना ज्यादा एडवांस थी दुनिया की 7 सबसे पुरानी इंसानी सभ्यताएं, जानें हैरान करने वाले रहस्य

Zee News Desk
Nov 07, 2024

आज हम दुनिया की सबसे पुरानी इन 7 इंसानी सभ्यताओं के बारे में जानेंगे, जिनके सबूत आज भी मौजूद हैं.

प्राचीन यूनानी सभ्यता

इस सभ्यता की शुरूआत 1600 BCE के लगभग हुई थी. इसको क्लासिक ग्रीस भी बोला जाता है. यहां पर डैमोक्रेसी का खास प्रभाव था.

ऐन गजल सभ्यता

ये सभ्यता 7000 BCE पुरानी है. ये सभ्यता आज के जॉर्डन में स्थित है. यहां पर बने बड़े बड़े पुतले यहां के सदियों पुराने आर्किटेक्ट को दर्शाते हैं.

नॉर्टे चिको सभ्यता

ये सभ्यता 3700 BCE पुरानी है. ये जगह अब पेरू के नाम से जानी जाती है.

मेसोपोटामिया सभ्यता

इस सभ्यता का इतिहास में काफी जिक्र मिलता है. ये सभ्यता 3500 BCE के लगभग इस दुनिया में अस्तित्व में थी. आज के समय में इस सभ्यता का स्थान ईराक में मौजूद है.

हड़प्पा की सभ्यता

ये अपने शहरी प्लान और ऑर्गनाइज्ड सिटी प्लॉनिंग के लिए काफी फेमस है. ये सभ्यता लगभग 2600 BCE पुरानी है.

प्राचीन मिस्र की सभ्यता

यहां के बड़े बड़े पिरामिड और ईमारतें काफी फेमस हैं. वहीं यहां पर पुरानी लिखावटों के अवशेष भी मिले हैं. ये सभ्यता 3100 BCE साल पुरानी है.

इस तरह से ये 7 सबसे पुरानी इंसानी सभ्यताओं ने पहले ही सामाजिक स्तर पर काफी तरक्की कर ली थी.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story