आखिर बार-बार क्यों झपकती हैं पलकें? क्या आप जानते हैं वजह

Ritika
Sep 09, 2023

आखें कई बार झपकती है

कई लोगों की आखें आपने देखा होगा कई बार झपकती है लेकिन आप सोचा है कभी आखिर ऐसा क्यों होता है क्या है वजह.

आखों के लिए फायदेमंद

पलकें झपकना आखों के लिए फायदेमंद होता है अगर ऐसा ना हो तो खतरनाक साबित भी हो सकता है.

पलकों को झपकाते

ऐसा कहा जाता है कि अगर आप पलकों को झपकाते हैं तो आपकी आखों की सफाई बेहतर तरीके से हो जाती है.

बेहतर तरीके से साफ

जितनी बार पलकें झपकती है उतनी बेहतर तरीके से साफ होती रहती है.

कॉर्निया को ऑक्सीजन

विज्ञान ये कहता है कि कॉर्निया को ऑक्सीजन देना का काम भी पलके ही करती हैं.

रूखी आंखों

रूखी आंखों के लिए भी ये काफी फायदेमंद होता है.

4 से 6 सेंकेंड में झपकाते

ऐसा देखा गया है कि लोग अपनी पलकों को 4 से 6 सेंकेंड में झपकाते ही हैं.

आंखों की सफाई

आंखों की सफाई आपको करते रहनी चाहिए.

आंखें लाल

बिना झपके आंखें लाल हो जाएंगी और खतरनाक बीमारी भी हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story