आखिर सूरज में इतनी चमक और गर्मी क्यों होती है?

Ritika
Aug 26, 2023

सूरज

सूरज को जब भी आसमान में देखते हैं तो उसको देखना बेहद ही कठिन होता है आखों बंद हो जाती है.

अधिक गर्मी

इसमें इतनी अधिक गर्मी होती है कि लोगों का हाल बुरा हो जाता है सूरज में खड़े होना ही बेहद ही मुश्किल हो जाता है.

चमक और इतनी गर्मी

लेकिन आपने कभी ये सोचा है सूरज में आखिर इतनी चमक और इतनी गर्मी क्यों होती है?

किस वजह से होता है

आपको इसके बारे में बताते हैं आखिर ऐसा किस वजह से होता है.

हाइड्रोजन और हीलियम

सूरज हाइड्रोजन और हीलियम से बना है जो बेहद ही बड़ा है और इसकी चमक भी काफी है.

गुरुत्वाकर्षण बल

इसकी सतह पर गुरुत्वाकर्षण बल है इसकी गर्मी से हाइड्रोजन भी गरम होने लगा.

न्यूक्लियर रिएक्शन

इसी वजह से इसमें एक न्यूक्लियर रिएक्शन हुआ जिससे सूरज में भारी मात्रा में गर्मी आने लगी और ये गर्मी से अधिक चमकाने भी लगा.

अधिक हाइड्रोजन

सूरज में इतनी अधिक हाइड्रोजन अभी भी है कि वो कई सालों-सालों तक चमक और गर्मी रह सकता है.

हाइड्रोजन जलन

हाइड्रोजन जलन की वजह से सूरज इतना चमकता और जलता है.

VIEW ALL

Read Next Story