ईरान का भारतीय धर्म और परंपरा से है गहरा नाता, इन रहस्यों के बारे में कोई नहीं जानता

Zee News Desk
Jul 30, 2024

इस्लामिक देश

ईरान एक इस्लामिक देश है. मगर इस देश के पुराने इतिहास के तार भारत के हिंदु धर्म से जुड़ते हैं.

ईरान का पुराना धर्म

सिकंदर के आक्रमण से पहले ईरान एक पारसी देश था. इतिहासकारों के अनुसार, जरथुस्त्र 1700-1500 ईपू के बीच हुआ था.

पारस्य से पहले आर्याना था देश

ईरान देश में पारसी धर्म से पहले भी आर्यन्स का वास था. प्राचीन युग के ईरानियों और वैदिक आर्यों की प्रार्थनाओं में काफी कुछ एकसमान नजर आता है.

आर्यों से गहरा नाता

ऋग्वेद और हिंदुओं के प्राचीन इतिहास से संकेत देते हैं कि ये देश पहले देवताओं और असुरों के लिए युद्ध का मैदान हुआ करता था.

ईरान के राजा

पहले ईरान के कई राजा आर्य शब्द को अपने नाम की पीछे बड़ी शान से लगाते थे. जैसे की सम्राट दार्यवहु अपने को अरियपुत्र बड़ी शान से बोलते थे.

ईरान में इस्लाम कैसे

7वीं शताब्दी में जब तुर्कों और अरबों नें मिलकर यहां पर तबाही मचाई थी. तब यहां पर रह रहे पारसियों ने अलग अलग देशों में जाकर शरण ले लिया.

आक्रमण के बाद

इस आक्रमण ने ईरान को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया. इनके राज्य के बाद ये देश पूरी तरह एक इस्लामिक देश बन गया.

शिया राष्ट्र

ईरान का पड़ोसी देशों के साथ कोई खास अच्छे संबंध नहीं हैं. वहां पर शिया सुन्नी को लेकर काफी बड़ी जंग छिड़ी रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story