टमाटर सब्जी है या फल? असलियत जानकर चौंक जाएंगे आप

Sep 18, 2023

टमाटर का हाहाकार

हालही में टमाटर के बढ़े हुए दाम ने हाहाकरा मचा दिया था.

टमाटर के रोचक फैक्ट

आज इसी टमाटर को लेकर हम कई दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं.

9000 किस्में

आपको बता दें कि टमाटर की करीब 9000 किस्में दुनियाभर में उगाई जाती हैं.

भारत में मुंबइया, नासिक, जयपुरिया और चेरी टमाटर भी खूब मिलता है.

विदेशी बैंगन

भारत में इसे पुर्तगाली और स्पेनिश लेकर आए थे जिसे उस वक्त ‘विदेशी बैंगन’ कहा गया.

टमाटर सब्जी या फल

कई लोगों को पता नहीं है लेकिन टमाटर सब्जी के बजाय एक फल है.

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) के वैज्ञानिकों ने बताया कि वनस्पति विज्ञान के हिसाब से टमाटर एक फल है.

VIEW ALL

Read Next Story