साल में सिर्फ एक दिन पानी पीता है यह पक्षी, फिर कैसे रहता है जिंदा

Zee News Desk
Aug 11, 2023

पशु-पक्षियों, जानवरों और इंसानों के लिए पानी जीवन का आधार होता है.

खास मौके पर पीता है पानी-

लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में एक ऐसा प्राणी भी है, जो साल में सिर्फ एक बार ही पानी पीता है और वो भी एक खास मौके पर?

जैकोबिन कोयल-

जी हां, जैकोबिन कोयल (Jacobin Cuckoo) यानी चातक एक ऐसा पक्षी है जो सिर्फ और सिर्फ बरसात का ही पानी पीता है.

बारिश की पहली बूंद-

इसे पपीहा भी कहा जाता है. भारतीय साहित्य में इसके बारे में लिखा है कि यह बारिश की पहली बूंद को पीता है.

अजब-गजब-

अगर चातक पक्षी को साफ पानी की झील में भी डाल दें, तो यह अपनी चोंच बंद कर लेगा और पानी नहीं पियेगा.

2 प्रजाति-

भारत में चातक की 2 आबादी पाई जाती हैं. इनमें से एक दक्षिणी इलाकों में रहती है.

दूसरी प्रजाति-

दूसरी मॉनसूनी हवाओं के साथ अरब सागर को पार करते हुए अफ्रीका से उत्तर और मध्य भारत की ओर रुख करती हुई जाती है.

मानसून का देता है संकेत-

मानसून आने से पहले चातक पक्षी उत्तरी भारत के हिस्सों में पहले ही पहुंच जाता है.

कोयल से भी मीठी आवाज-

ऐसा कहा जाता है कि पपीहे की आवाज कोयल से भी ज्यादा मीठी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story