देश में गंगा के नाम से 1 नहीं बल्कि 7 नदियां बहती है, देखें लिस्ट

Zee News Desk
Jul 29, 2024

गंगा नदी

इस लिस्ट में पहले नंबर पर गंगा नदी का नाम है. गंगा की उत्पत्ति गौमुख से निकलने वाली भागीरथी नदी से होता है.

केदार गंगा

उत्तराखंड में बहने वाली नदी केदार गंगा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.केदार गंगा गंगोत्री में गौरीकुंड के ठीक ऊपर भागीरथी में मिल जाती है.

जाध गंगा

जाध गंगा जो जाह्नवी नदी और जटा गंगा के नाम से भी जानी जाती है. ये नदी भी उत्तराखंड में बहती है.

असी गंगा

असी गंगा उत्तराखंड में डोडी ताल के पास से शुरू होती है और उत्तरकाशी के पास भागीरथी नदी में मिल जाती है.

धर्म गंगा

धर्म गंगा नदी टिहरी जिले में बुद्ध केदार के पास आकर बाल गंगा नदी में मिलती है.

बाल गंगा

बाल गंगा आगे चलकर घनसाली के पास भिलंगना नदी में मिल जाती है. यही भिलंगना नदी टिहरी में भागीरथी नदी से मिलती है. दोनों के संगम पर ही टिहरी बांध बना है.

बाण गंगा

बाण गंगा नदी जम्मू कश्मीर में बहती है. वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले कई श्रद्धालु कटरा में बाण गंगा नदी में स्नान करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story