जानें कॉफी का इतिहास, कैसे बनी भारत के लोगों की पसंदीदा ड्रिंक?

कॉफी को लोग भारत में पीना खूब पसंद करते हैं और कॉफी पीने वालों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं.

कब हुई थी खोज?

ऐसा माना जाता है कि काफी की खोज 9वीं शताब्दी में इथियोपिया में हुआ था.

कब हुई थी पीने की शुरूआत?

पहली बार कॉफी को 13वीं शताब्दी में कुछ लोगों ने इस पीस कर और पानी में उबालकर पीना शुरू किया था.

भारत में कब हुई शुरूआत?

भारत में काफी पीने की शुरूआत 17 वीं शताब्दी के आस-पास इसे पीने की शुरूआत हुई थी.

ऐसा माना जाता है कि भारत में कॉफी के बीज को चुरा कर लाया गया था.

कितने प्रकार की होती है?

कॉफी कई प्रकार के होते है जिनमें से कैपेचीनो, लाटे, स्प्रेसो जैसे कई प्रकार फेमस हैं.

जानकारी के मुताबिक कॉफी पर कई बार प्रतिबंध लगाने की कोशिश की गयी है लेकिन इसकी लोकप्रियता समय के साथ बढ़ती ही जा रही है.

VIEW ALL

Read Next Story