कौन थी वो मुगल शहजादी जो आधी रात को लाल किले से भागी थी?

Pooja Attri
Aug 21, 2023

300 साल से ज्यादा भारत में मुगलों का शासन रहा था.

मुगल साम्राज्य की नींव बाबर ने रखी थी.

मुगल साम्राज्य के आखिरी शासक बहादुर शाह जफर थे.

1857 की घटनाओं पर सूफी संत ख्वाजा हसन निज़ामी ने कई किताबे लिखी हैं.

उन्हीं में से एक किताब 'बेगमात के आंसू' मुगल परिवार के बचे हुए लोगों से इकट्ठी की गई जानकारी पर आधारित है.

इस किताब ने हसन ने जफर की सबसे लाडली बेटी कुलसुम जमानी बेगम की दर्दभरी कहानी का भी जिक्र किया था.

1857 में जान बचाकर भागे थे मुगल जब अंग्रेजों ने लाल किले को घेर लिया था.

उस वक्त अंग्रेज कर रहे थे मुगल शहजादियों को ढूंढ़कर अत्याचार.

इसी डर के चलते कुलसुम जमानी बेगम भी आधी रात को लाल किले से भागी थीं.

VIEW ALL

Read Next Story