क्या सच में लहसुन शाकाहारी है? मुंह में डालने से पहले रुक जाएं

Alkesh Kushwaha
Aug 14, 2024

लहसुन

किचन में तो लहसुन मसाले की तरह इस्तेमाल होता है लेकिन वनस्पति विज्ञान इसे सब्जियों की श्रेणी में रखता है.

मसाला बनाम सब्जी

मसाला बनाम सब्जी की बहस पिछले दिनों अदालत तक पहुंच गई. अब कोर्ट का फैसला आया है.

कैटेगरी

दरअसल, 2015 में मध्‍य प्रदेश के मार्केट बोर्ड ने एक प्रस्ताव पारित किया. लहसुन को प्रमोट करके सब्जियों की कैटेगरी में डाल दिया गया.

आदेश रद्द

वह बात अलग थी कि कुछ ही समय में कृषि विभाग ने यह आदेश रद्द करते हुए लहसुन को फिर से मसाले का दर्जा दे दिया.

कृषि उपज बाजार समिति अधिनियम, 1972

दलील यह दी गई कि कृषि उपज बाजार समिति अधिनियम, 1972 में लहसुन को मसाला कहा गया है.

हाई कोर्ट की इंदौर बेंच

कृषि विभाग के फैसले से कमीशन एजेंट बिफर गए. 2016 में आलू प्याज लहसुन कमीशन एजेंट एसोसिएशन ने आदेश को हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में चुनौती दी.

फैसला

सिंगल जज की बेंच ने एसोसिएशन के हक में फैसला दिया, यानी लहसुन को सब्जी माना.

लहसुन मसाला

जनवरी 2024 में इस बेंच ने पिछले फैसले को पलट दिया यानी अब कहा कि लहसुन मसाला है. मार्च में दो जजों वाली बेंच के फैसले का रिव्यू करने की अपील दाखिल की गई.

इंदौर बेंच

अब इंदौर बेंच ने फरवरी 2017 वाले फैसले को ही बरकरार रखा. यानी 2015 में मार्केट बोर्ड ने जो फैसला लिया था, लहसुन पर वही लागू होगा.

सब्जी करार

साफ शब्दों में कहें तो हाई कोर्ट ने ताजा फैसले में लहसुन को सब्जी करार दिया है. HC ने कहा कि लहसुन एक सब्जी है क्योंकि यह जल्दी खराब होने वाली वस्तु है.

दोनों बाजारों में

लहसुन पर HC की इंदौर बेंच के हालिया फैसले के बाद, इसे सब्जी और मसाला दोनों बाजारों में बेचा जा सकेगा.

VIEW ALL

Read Next Story