भारत का अनोखा गांव जहां कुत्ते-बिल्ली की तरह पालते हैं कोबरा सांप!

Zee News Desk
Oct 06, 2023

पालतू जीव

आपने लोगों को कुत्ता-बिल्ली पालते हुए देखा होगा. भारत के कई घरों में लोग इन्हें बड़े शौक से पालते हैं.

अनोखा गांव

लेकिन भारत में एक ऐसा भी अनोखा गांव है, जहां पर लोग सांपों को पालते हैं.

'शेतपाल गांव'

यह दिलचस्प गांव महाराष्ट्र में है जिसे 'शेतपाल गांव' के नाम से जाना जाता है.

घरों में किंग कोबरा

यहां आपको हर घर में सांप दिख जाएंगे. यहां आपको कई घरों में किंग कोबरा भी दिख जाएंगे.

घूमते हुए सांप

करीब 2600 की आबादी वाले इस गांव में आपको सांप ऐसे ही घूमते हुए दिख जाएंगे.

किसी को नुकसान नहीं

स्थानीय लोगों की मानें तो गांव में घूमने वाले सांप किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.

परंपरा कैसे हुई शुरू?

हालांकि, इस बात का पता अब तक नहीं चल सका है कि आखिर यह परंपरा यहां शुरू कैसे हुई.

सांप काटने का कोई मामला नहीं

इससे भी हैरानी वाली बात हैं कि यहां पर सांप काटने के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story