गधे से सीख लें ये 3 बातें, फिर जिंदगी हो जाएंगे सफल!

Zee News Desk
Oct 01, 2023

आचार्य चाणक्य ने कहा है कि हर जीव-जंतु की अपनी क्वालिटी होती है और मनुष्य उनसे बहुत कुछ सीख सकता है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हमें गधे के जीवन से भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

आचार्य चाणक्य ने भी अपने नीति शास्त्र में गधे से ये तीन बातें सीखने जरूरत बताई है.

गधा कितना भी थका हो लेकिन वह निरंतर बोझ ढोता रहता है. यानी आप भी अपने आलस को तरक्की के रास्ते में न आने दें.

भीषण गर्मी और ठंड में गधा काम रहता है. यानी परिस्थितियों के हिसाब से हमें खुद में बदवाल करना चाहिए,तभी जीत होती है.

गधे में कभी भी आप लालच का भाव नहीं दिखाई देगा. मनुष्य को भी सिखाना चाहिए कि जो पास है वहीं पर्याप्त है.

आचार्य चाणक्य के इन मंत्रों को जीवन में उतार लेने से आदमी जरूर सफल हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story