Princess Of Ratan Tata: लाइमलाइट से दूर ऐसे जी रहीं लाइफ

Alkesh Kushwaha
Aug 06, 2024

सबसे छोटी बेटी

माया टाटा नोएल टाटा और अलु मिस्त्री की सबसे छोटी बेटी हैं.

पढ़ाई

वह वारविक विश्वविद्यालय (कोवेंट्री, इंग्लैंड) और बेयस बिजनेस स्कूल (लंदन, इंग्लैंड) की स्टूडेंट रही हैं.

करियर

माया टाटा ने अपने करियर की शुरुआत टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड में पोर्टफोलियो मैनेजर और निवेशक संबंध प्रतिनिधि के रूप में की.

टाटा न्यू एप्लिकेशन

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, उन्होंने ज्यादा जिम्मेदारी संभाली है और उनकी लीडरशिप में टाटा न्यू एप्लिकेशन लॉन्च किया गया.

बोर्ड सदस्य

माया टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट के छह बोर्ड सदस्यों में से एक हैं.

अस्पताल की देखरेख

वह कोलकाता स्थित एक कैंसर अस्पताल की देखरेख करती हैं, जिसका उद्घाटन खुद रतन टाटा ने 2011 में किया था.

जान फूंक रहीं

टाटा न्यू शुरुआत में उतनी सफलता नहीं जितनी उम्मीद थी लेकिन माया डूबते हुए बिजनेस में जान फूंक रही हैं.

माया टाटा

बिजनेसमैन रतन टाटा (Ratan Tata) की भतीजी माया टाटा, टाटा साम्राज्य की संभावित उत्तराधिकारियों में से एक हैं.

विरासत

वह उस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं जो इस उपनाम के साथ आती है.

महत्वपूर्ण प्रगति

अपने भाई-बहनों में सबसे छोटी होने के बावजूद माया ने टाटा समूह में अपने करियर में महत्वपूर्ण प्रगति की है.

VIEW ALL

Read Next Story