मनी प्लांट कितने प्रकार के होते हैं?

Gaurav Pandey
Jun 28, 2023

मनी प्लांट का पौधा

काफी लोग मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पौधे के भी कई प्रकार होते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में ये आठ प्रकार के होते हैं.

इनमें हवाईयन पोथोस मनी प्लांट, मंजुला मनी प्लांट, ग्रीन हार्ट लीफ या जेड पोथोस मनी प्लांट सिल्वर मनी प्लांट हैं.

इसके अलावा लेमन लाइम या निऑन मनी प्लांट, मार्बल प्रिंस मनी प्लांट, मार्बल क्वीन मनी प्लांट, गोल्डन मनी प्लांट हैं.

मनी प्लांट को लेकर कहा जाता है कि घर में मनी प्लांट का पौधा होता है वहां धन की कमी नहीं होती हैं.

लोग इसी बात को ध्यान में रखते हुए मनी प्लांट को अपने घर में लगाते हैं.

इस पौधे के बारे में बता दें कि भारत के अंदर मनी प्लांट के पौधे आठ प्रकार के है. इनमें के कुछ वैरायटीज तो ऐसी है कि उसे देखकर लगता ही नहीं है कि वो मनी प्लांट के पौधे हैं.

गोल्डन मनी प्लांट बहुत ही कॉमन है. मार्बल प्रिंस और मार्बल क्वीन मनी प्लांट देखने में एक जैसे ही लगते हैं.

निऑन मनी की पत्तियां पीले-धानी रंग की होती है. सिल्वर मनी प्लांट की पत्तियां छूने में मखमल जैसी मुलायम होती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story