ये हैं दुनिया के सबसे जहरीले सांप, इनका एक बूंद जहर ले सकता है किसी की भी जान

इनलैंड ताइपन

ये ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है और इसे फियरस स्नेक भी कहा जाता है. इसका विष सबसे घातक होता है.

ब्लैक मम्बा

अफ्रीका में पाया जाने वाला ये सांप बहुत आक्रामक और तेज होता है.

ब्लू क्रेट

भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाने वाला ये सांप रात में एक्टिव होता है और इसका जहर बहुत ताकतवर होता है.

कोस्टल ताइपन

ऑस्ट्रेलिया के तटीय इलाकों में पाया जाता है और ये भी बेहद जहरीला होता है.

किंग कोबरा

ये एशिया में पाया जाता है और इसकी लंबाई और जहर दोनों ही बहुत खतरनाक होते हैं.

ऑस्ट्रेलियन ब्राउन स्नेक

ये ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है और इसका जहर बहुत तेज होता है.

सॉ-स्केल्ड वाइपर

ये भारत और मिडिल ईस्ट में पाया जाता है और इसके काटने से ब्लीडिंग होता है.

फिलिपिन्स कोबरा

ये फिलिपिन्स में पाया जाता है और इसके जहर से रेस्पिरेटरी सिस्टम प्रभावित होता है.

VIEW ALL

Read Next Story