कनॉट प्लेस का रेट जान लिए? अब जानें दिल्ली का सबसे महंगे मार्केट का नाम

Alkesh Kushwaha
May 09, 2024

खरीदारी का सीजन

शादियों का सीजन आने ही वाला है और हर कोई शादी के लिए या बैचलर पार्टी के लिए खरीदारी करने का उत्साहित है.

दिल्ली में होती है खरीदारी

अगर आप खरीदारी करना पसंद करते हैं तो दिल्ली हमेशा सबसे ऊपर रहने वाला शहर है.

दिल्ली से बेस्ट बाजार

लाजपत नगर हो या सरोजिनी मार्केट, जनपथ या कनॉट प्लेस, खान मार्केट या नेहरू प्लेस, इन सभी बाजारों की अपनी खासियत है.

भारत का सबसे महंगा मार्केट

यहां दामों की रेंज है, लेकिन यहां हमेशा भीड़ रहती है. हम सभी जानते हैं कि भारत में खरीदारी के लिए सरोजिनी नगर सबसे सस्ते बाजारों में से एक है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत का सबसे महंगा बाजार कौन सा है?

दिल्ली का खान मार्केट

एक रियल एस्टेट कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड के सर्वे के अनुसार, दिल्ली का खान मार्केट पूरे भारत में सबसे महंगा शॉपिंग मार्केट बन गया है.

दुनिया भर में नाम

दुनिया भर के मेन स्ट्रीट मार्केट की लिस्ट में खान मार्केट 22वें नंबर पर आ गया है. पिछले साल के मुकाबले इस साल किराए में 3% की बढ़ोतरी हुई है.

सबसे महंगे 51 बाजारों की लिस्ट में

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया-प्रशांत क्षेत्र (APAC) के सबसे महंगे 51 बाजारों की लिस्ट में भारत की 16 मेन स्ट्रीट्स शामिल हैं.

न्यूयॉर्क का फिफ्थ एवेन्यू

न्यूयॉर्क का फिफ्थ एवेन्यू लगातार दुनिया का सबसे महंगा शॉपिंग मार्केट बना हुआ है, भले ही वहां किराए में कोई खास बढ़ोत्तरी नहीं हुई.

मिलान का 'योवाई..'

रिपोर्ट में बताया गया है कि मिलान का 'योवाई और वाया मोंटेनेपोलियोने' दूसरी पायदान पर पहुंच गया है.

VIEW ALL

Read Next Story