18 करोड़ का पालतू जानवर, न हाथ-न पैर!

Shivendra Singh
Sep 03, 2023

केवल महंगे कुत्ते और घोड़े ही नहीं, अब महंगे सांप भी रईसों के बंगलों की शोभा बढ़ा रहे हैं.

दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में 18-20 करोड़ रुपये तक के सांप बड़े-बड़े बंगलों में देखे जा सकते हैं.

घर में पालने के लिए रंग-बिरंगे अजगरों की संख्या भले ही ज्यादा हो, लेकिन जहरीले सांप पालने वालों की संख्या भी कुछ कम नहीं है.

अमीर लोगों को बॉल पाइथन, रेड पाइथन, सैंड बोआ प्रजाति के सांप सहित अन्य प्रजाति के सांप और अजगर पसंद आते हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इनमें से एक-एक पाइथन की कीमत 18 करोड़ रुपये बताई जाती है.

पाइथन की अधिकतम लंबाई 182 सेंटीमीटर होती है, जिसकी औसत कीमत 18 करोड़ रुपये तक है.

इन पाइथन में जहर नहीं होता और विदेशों में ये पालतू सांप के नाम से भी जाने जाते हैं.

बॉल पाइथन काले और भूरे रंग के होते हैं. ये बहुत ही धीमी गति से रेंगते हैं और कांटने का खतरा भी कम रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story