आक्रामक हो गई अंडे की सुरक्षा करती नागिन, हिला देगा दृश्य

दुनियाभर में कई तरह के खतरनाक सांप पाए जाते हैं जिनका एक ही काट भी जानलेवा हो सकता है और कुछ ही मिनटों में इंसान की मौत हो सकती है.

इन सांपों में सबसे आम और सबसे खतरनाक माना जाता है कोबरा.

कोबरा का जहर इतना खतरनाक होता है कि कुछ ही मिनटों में किसी इंसान को मार सकता है.

जंगल में अचानक कोबरा से सामना हो जाना वाकई बहुत डरावना अनुभव होता है.

आजकल ऑनलाइन पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल रहा है, जिसमें एक कोबरा जमीन के नीचे बने अपने अंडों के घोंसले की रक्षा कर रहा है.

ये वीडियो सांप के अपने बच्चों की रक्षा करने की प्रवृत्ति और किसी भी खतरे का डटकर सामना करने के स्वभाव को दिखाता है.

प्रसिद्ध सांप पकड़ने वाले मुरलीलाल ने ये वीडियो शेयर किया है, जिनके सांप बचाने के कारनामों वाले वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.

मुरलीलाल अक्सर ऐसे ही बचाव कार्यों के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं और हालिया वीडियो में जमीन के नीचे छिपे कोबरा के अंडों के घोंसले को दिखाया गया है.

जैसे ही सांप पकड़ने वाला मिट्टी खोदता है, मादा कोबरा अपने अंडों की रक्षा के लिए तैयार हो जाती है. वो फुफकारती है और अपना फन फैला लेती है.

उसके अंडे मिट्टी में सुरक्षित रखे हुए हैं, जो मां कोबरा की रक्षक वृत्ति को और भी स्पष्ट करता है. वो सावधानी से किसी को भी अपने अंडों के पास जाने से रोकती है.

VIEW ALL

Read Next Story