'घाघरा चोली' पहनने वाला मुगल बादशाह, जो दरबार में करवाता था मुर्गों की लड़ाई

Devinder Kumar
Oct 03, 2023

मुगल हमलावर

मुगलों और दूसरे मुस्लिम हमलावरों ने भारत पर करीब 600 साल तक शासन किया.

कब बना बादशाह?

औरंगजेब के मरने के कई साल बाद वर्ष 1719 में बादशाह की गद्दी पर रौशन अख्तर उर्फ़ मुहम्मद शाह बैठा.

रंगीला बादशाह

बादशाह बनते वक्त मुहम्मद शाह की उम्र 16 साल थी. उसे इतिहास में रंगीला नाम से भी जाना गया.

अटपटी हरकतें

मुहम्मद शाह रंगीला का शासन वर्ष 1719 से 1748 तक रहा. वह अटपटी हरकतों के लिए चर्चित रहा.

घाघरा-चोली का शौक

उसे महिलाओं की तरह घाघरा-चोली पहनने का शौक था. कई बार वह उन्हें पहनकर ही दरबार में आ जाता था.

मुर्गों की लड़ाई का शौक

बहादुरी से उसका दूर तक कोई नाता नहीं था. उसे दरबार में मुर्गों की लड़ाई का शौक था.

शेरों शायरी से लगाव

मुहम्मद शाह रंगीला को शेरों शायरी और संगीत से बहुत लगाव था.

गीत- कला को बढ़ावा

उसने अपने शासनकाल में गीत और कला को बहुत बढ़ावा दिया.

कायर बादशाह

जब मराठों ने दिल्ली पर हमला किया तो उसने युद्ध में खुद जाने के बजाय नवाबों को आगे कर दिया.

रंगीले काम

उस दौरान मुहम्मद शाह रंगीला अपने महल में मुर्गों की लड़ाई देख कर खुश हो रहा था.

VIEW ALL

Read Next Story