मुगलों ने यमुना ही नहीं बल्कि इन नदियों के किनारे भी बनाए आलीशान महल

Pooja Attri
Sep 13, 2023

मुगलों ने यमुना नदी के किनारे आगरा, फतेहपुर सीकरी और शाहजहांनाबाद जैसे नगर बसाए हैं.

शाहजहां ने मुमताज महल की याद में बनवाया आगरे का ताजमहल भी यमुना नदी के किनारे ही बनवाया.

शाहजहां ने शाहजहांनाबाद या मौजूदा दिल्ली और लाल किला बनवाने के लिए भी यमुना का किनारा चुना.

मगर क्या आपको पता है मुगलों को केवल यमुना नदी के किनारे से ही खास लगाव नहीं था. बल्कि उन्होंने कई और नदियों के किनारे भी नगर बसाए.

रावी नदी का तट शाहजहां को बेहद पसंद था और वो मौजूदा लाहौर के पास शिकार करने के लिए जाया करता था.

लाहौर जोकि रावी नदी के किनारे बसा था को शाहजहां के काल में बड़ा रुतबा हासिल था. मुगल बादशाह ने वहां मस्जिद और किला बनवाए थे.

कश्मीर में शाहजहां ने शालीमार बाग बनवाया था और वहां झेलम नदी के किनारे एक मस्जिद बनवाई थी जिसमें छुट्टियों के दौरान घूमा जा सकता था.

ऐसा माना जाता है कि मुगल शासक अकबर गंगा नदी को पवित्र मानते थे और इसका जल पीते थे.

चिनाव नदी के किनारे मुगल शासकों को छुट्टी मनाना और मछली पकड़ना काफी अच्छा लगता था.

VIEW ALL

Read Next Story