ये था वो Mughal बादशाह जो हिंदू राजपूत मां के गर्भ से पैदा हुआ था
Pooja Attri
Aug 25, 2023
मुगल साम्राज्य शाहजहां के समय में पीक पर पहुंच गया था. शाहजहां ने 30 साल तक राज किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं शाहजहां ने हिंदू राजदूत मां के गर्भ से जन्म लिया था.
जहांगीर का तीसरा बेटा
जहांगीर का तीसरा बेटा शाहजहां था. जिसका बचपन में नाम खुर्रम था और मां का नाम जगत गोसाई था.
शाहजहां की राजपूत मां
शाहजहां की मां जगत गोसाई राजपूतों के राठोड़ वंश से नाता रखती थीं. उनके पिता जोधपुर के राजा ऊदल सिंह थे.
DNA राजपूत था
देखा जाए तो शाहजहां का तीन-चौखाई DNA राजपूती था. वहीं जहांगीर की मां मरियम-उज-जमानी भी एक हिंदू राजपूत ही थी.
किसने पाला था जहांगीर को
जहांगीर को उसकी मां ने नहीं बल्कि सुल्तान बेगम ने अकबर के कहने पर पाल-पोसकर बड़ा किया था.
शाहजहां थे दादा के लाडले
अकबर शाहजहां के दादा थे जिनको अपने पोते से बहुत प्यार और लगाव था. लेकिन दादा की मौत के बाद जहांगीर अपना मां के पास लौट आए.
मां चली गई छोड़कर
शाहजहां अपनी मां जगत गोसाई से बहुत प्रेम करते थे. लेकिन अपनी मां के निधन के बाद शाहजहां शोक में डूब गए थे.
शाहजहां दुख में डूबे
ऐसा बताया जाता है कि शाहजहां उसके दादा जहांगीर भी संभाल नहीं पाए थे. मां की मौत के बाद शाहजहां 21 दिनों तक मातम मनाते रहे.