शाहजहां ने चंबल नदी में क्यों बहा दी लाखों लीटर शराब?

Shwetank Ratnamber
Jul 06, 2023

शाहजहां ने 19 जनवरी 1628 से 31 जुलाई 1658 तक शासन किया.

करीब 30 साल 7 महीने के शाहजहां के राजकाज के दौरान उसकी जिंदगी के बारे में कई इतिहासकारों ने बहुत कुछ लिखा है.

शाहजहां दिमाग का तेज, शातिर और किस्मत का 'धनी' था इसलिए गद्दी पर बैठा.

बाकी मुगल बादशाहों की तरह शाहजहां भी शराब का शौकीन था.

किताब Emperors of the Peacock Throne के मुताबिक शाहजहां ने पहली बार अपने पिता के कहने पर 21 साल की उम्र में शराब का स्वाद चखा था.

साल 1620 में जब वो एक रणनीतिक मुहिम पर निकला तो उसने शराब पूरी तरह से छोड़ दी थी.

कहा जाता है कि खुद शराब छोड़ने के बाद उसने चंबल नदी में शराब का अपना सारा भंडार चंबल नदी में उड़ेल दिया था.

शाहजहां अकबर का पोता और जहांगीर का बेटा था जिसने ठीक वैसे ही गद्दी हासिल की जैसे उसके पिता जहांगीर ने हासिल की थी.

VIEW ALL

Read Next Story