मुगलों की अय्याशी का किस्सा, जो आज तक बना रहा रहस्य!

Zee News Desk
Sep 07, 2023

मुगल इतिहास में कई ऐसे चीजें रही हैं जो लंबे समय तक रहस्य बनी हुई थीं. इन्हीं में से एक हरम भी था.

हरम की शुरुआत मुगल बादशाह बाबर ने की थी, लेकिन इसका असल विस्तार अकबर ने किया.

इतिहासकारों की मानें तो अकबर के हरम में करीब 5000 औरतें मौजूद थीं, जो उसकी सेवा करती थीं.

अकबर ने हरम बढ़ाने के लिए अजीबोगरीब कानून बनाया जिसके तहत कोई महिला अगर बादशाह को पसंद करती थी तो वह पति को तलाक दे सकती थी.

इसी कानून के तहत ही अकबर ने सरदार शेख बादाह की बहू संग निकाह किया.

कई बार जब कोई औरत बादशाह को पसंद आ जाती थी, तब उसके परिवार को मजबूर भी किया जाता था.

हरम की महिलाओं को कहीं भी बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. उनकी पहरेदारी के लिए किन्नर सैनिक मौजूद होते थे.

हरम के अंदर ही उनके लिए खाने पीने से लेकर दूसरे शाही इंतजाम किए जाते थे.

VIEW ALL

Read Next Story