मुगल हरम की अकेली रानी, जिसके आगे झुकता था पूरा साम्राज्य!

Zee News Desk
Jul 03, 2023

मुगल हरम की चर्चा इतिहास में खूब होती रही. यहां मुगल शासकों की खास महिलाएं या बेगम रहती थीं.

यहां महिलाओं के साथ मुगल शासक अपना समय बिताते थे. कहा यह भी जाता है मुगल हरम में जमकर अय्याशियां होती थीं.

इस हरम में हिंदू बेगमों का भी स्थान रहता था. इनमें राजपूत से लेकर अन्य हिंदू बेगम शामिल थीं

मुगल साम्राज्य की जो सबसे चर्चित हिंदू बेगम थी उनमें हरखा बाई, हीर कुंवर, जगत गोसाई आदि शामिल रही हैं.

अबुल फजल की किताब में लिखा गया कि हरखा बाई अकबर की सबसे खास बेगमों मे से एक थीं.

उनकी तूती बोलती थी. इतना ही नहीं उनके लिए खास व्यवस्था की जाती थी.

कहा जाता है कि हरम की सारी महिलाएं हरखा बाई के आगे झुका करती थीं और उन्हें 'मरियम-उज-जमानी' का दर्जा दिया गया था.

हरखा बाई आमेर के राजा की बेटी थीं और मुगल सम्राट अकबर की पत्नी थीं.

वो राजा भारमल की बेटी थीं और बचपन में हीरा कुंवारी के नाम से जानी जाती थीं. उन्हें जोधा भी कहा जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story