जहांगीर की हिंदू बेगम का क्या था नाम? जिनकी खूबसूरती के दूर-दूर तक थे चर्चे
Vinay Trivedi
Jul 15, 2023
मुगल-राजपूत का गठजोड़
मुगलों ने 300 से ज्यादा वक्त तक भारत में शासन किया. उनके सबसे कट्टर दुश्मन राजपूत थे लेकिन समय के साथ कुछ राजनीतिक समझौतों की वजह से दोनों संबंधी भी बने.
राजनीतिक समझौते के तहत हुईं शादियां
मुगलों और राजपूतों के बीच राजनीतिक समझौतों के रूप में कई शादियां हुईं. मुगल-राजपूत की इस जोड़ी से बादशाह जहांगीर का नाम भी जुड़ता है.
मुगल बादशाहों की थीं कई रानियां
बता दें कि मुगल बादशाहों की कई रानियां थीं. इसके अलावा मुगल हरम में भी कई अन्य महिलाएं भी उनकी सेवा में लगी रहती थीं.
जहांगीर की हिंदू बेगम
दावा किया जाता है कि मुगल बादशाह जहांगीर की 11 बीवियां थीं और उनमें से एक पत्नी हिंदू भी थी, जिनकी खूबसूरती के चर्चे दूर-दूर तक थे.
जहांगीर की पहली शादी
जान लें कि जहांगीर की पहली शादी हिंदू लड़की से ही हुई थी और मुगल-राजपूत का गठजोड़ बना था.
कौन थीं जहांगीर की हिंदू बेगम?
बता दें कि जहांगीर की हिंदू बेगम का नाम मान बाई था. वो राजा भगवंत दास की बेटी थीं.
कम उम्र में हुई थी शादी
मान बाई का कम उम्र में ही जहांगीर के साथ निकाह कर दिया था. ये जहांगीर की पहली शादी थी.
शादी के बाद मिला नया नाम
गौरतलब है कि मान बाई को शादी के बाद नया नाम भी मिल गया था. लोग उन्हें शाह बेगम कहकर बुलाते थे.
खूबसूरती के थे चर्चे
बताया जाता है कि मान बाई बेहद खूबसूरत थीं. इसके लिए उनकी चर्चा दूर-दूर तक थी.