मिलता था मुगल हरम में दासियों को कुछ ऐसा खाना, सोच भी नहीं पाएंगे आप

Pooja Attri
Sep 08, 2023

भारत में मुगलों ने कई वर्षों तक राज किया. इतिहास के पन्नों में आपने इसके कई किस्से तो जरूर सुने होंगे.

मुगल बादशाह अपनी हर सुख-सुविधा का ध्यान रखते थे. इसलिए वो अपने सारे शौक पूरे करते थे.

लेकिन क्या आप जानते हैं बादशाह को खुश रखने वाली दासियों को खाने में क्या दिया जाता था.

मुगल हरम में जो औरत एक बार प्रवेश कर जाती थी तो उनके पास बाहर जाने का कोई रास्ता नहीं था.

हरम में मौजूद दासियों को महल की सारी सुख-सुविधा दी जाती थीं.

शाही पकवान परोसा जाता थी हरम की दासियों को.

दासियों को चिकन, पुलाव, गोश्त और मछली भी परोसी जाती थीं.

ऐसा बताया जाता है कि मौसमी सब्जियों को बादशाह खूब पसंद किया करते थे.

इसी तरह से मुगल हरम में दासियों को भी शाही पकवानों से नवाजा जाता था.

वहीं मुगल हरम में मौजूद हर इंसान का विशेष ख्याल रखा जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story