मुगलों ने 300 साल से ज्यादा भारत पर शासन किया, उसके बाद अंग्रेजों की हुकुमत शुरू हुई.

Zee News Desk
May 27, 2023

लेकिन क्या आप जानते हैं. भारत में इतने सालों के बाद मुगलों की गद्दी अंग्रेजों ने कैसे छीनी.

इसकी वजह वे खुद ही थे. बताया जाता है कि जब तक अकबर का शासन था. तब अंग्रजों की एड़ी-चोटी का जोर काम नहीं आया.

लेकिन अकबर के लिए इंतकाल के बाद जब मुगलों के 5वें शाहजादे ने गद्दी संभाली, तभी भारत का गुलाम बना लिया.

जहांगीर को मुगलों का सबसे अय्याश बादशाह बताया जाता है. वह शराब का आदी और महिला प्रेमी था और अपनी मर्दानगी को बढ़ने के तरह-तरह जड़ीबूटियां खाता था.

अंग्रेज जहांगीर का यह भेद या यूं कहे उसकी कमजोरी जान चुके थे, और उसे अलग-अलग प्रस्ताव देते थे.

जिसके चलते अंग्रेजों ने भारत में अपने पैर पसरने शुरू कर दिए.

जहांगीर को राजी करके अंग्रेजों ने भारत में पहली ईस्ट इंडिया कंपनी खोली.

जहांगीर ने उनके साथ संधि प्रस्ताव पर भारत में ब्रिटिश शासन की स्थापना की.

इसके बाद अंग्रेजों ने जहांगीर को ब्रिटिश फौज की भारत में लाने का राजी कर लिया.

VIEW ALL

Read Next Story