मुगल वंश का 5 वां शासक थे शाहजहां.

Zee News Desk
May 31, 2023

अपनी खास बेगम की याद में बनवाया ताजमहल.

इसके अलावा कई खूबसूरत इमारतों का कराया निर्माण.

लाल किला-

विश्‍व प्रसिद्ध ऐतहासिक इमारत है लाल किला.दिल्‍ली में स्‍थित यह इमारत भारत की शान मानी जाती है. यह मुगल शासक शाहजहां का रॉयल पैलेस था.

जामा मस्‍जिद -

पुरानी दिल्‍ली स्‍थित जामा मस्‍जिद का निर्माण शाहजहां ने 1656 में करवाया था. इसे भारत की सबसे बड़ी मस्जिद है.

आगरा का किला-

आगरा के किले का निर्माण अकबर के शासनकाल में हुआ था. लेकिन इसे शाहजहां ने इस किले को पूरी तरह बदल दिया था.

मोती मस्जिद-

खूबसूरत मोती मस्जिद का निर्माण भी शाहजहां ने ही करवाया था.इसका निर्माण शाही दरबार के लोगों के लिए किया गया था.

जामा मस्‍जिद आगरा-

आगरा की जामा मस्‍जिद भी शाहजहां ने बनवाई थी. यह मस्‍जिद शाहजहाँ की पुत्री, शाहजा़दी जहाँआरा बेगम़ को समर्पित है.

ताजमहल-

ताजमहल का निर्माण 17वीं सदी में हुआ था. शाहजहां ने अपनी खास बेगम मुमताज की याद में सफेद संगमरमर के मकबरे का निर्माण कराया था.

VIEW ALL

Read Next Story