खत्म हो गया इन शासकों की नाकामी से मुगल साम्राज्य

Pooja Attri
Oct 02, 2023

300 साल से भी ज्यादा भारत में मुगलों ने शासन किया. लेकिन अंत में उनका बुरा हाल हुआ.

मुगलकाल का अस्त अंग्रेजों के आने के बाद और शक्ति कम होने के चलते कम होता चला गया.

मुगल वंश ने अकबर के शासनकाल में अपना स्वर्णिम काल देखा और हर दिशा में इसका विस्तार हुआ.

अंग्रेजों के साथ अपने रिश्ते की शुरूआत अकबर के बेटे जहांगीर ने की थी.

औरंगजेब ने क्रूरता फैलाकर अकबर के विपरीत धार्मिक उत्पीड़न शुरू कर दिया.

मुगलों की सत्ता का विस्तार करने वाला औरंगजेब के बाद कोई शासम नहीं हुआ.

शाह आलम 1 और जहांदार शाह में इतनी क्षमता नहीं थी कि वो सत्ता पर कब्जे को बरकरार रख सकें.

जिसके चलते बहुत कम समय में ही ये बादशाह सत्ता गंवाते गए. फिर बाद में आए मुहम्मद शाह रंगीला की रूचि सत्ता को बढ़ाने में नहीं थी.

आखिरी मुगल शासक बहादुर शाह द्वितीय थे जिनको 1857 के विद्रोह के बाद बर्मा भेज दिया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story