शाहजहां के सामने भरे दरबार में इस योद्धा ने काट दी थी उसके साले की गर्दन, लिया था अपमान का बदला

Vinay Trivedi
Jul 13, 2023

जब शाहजहां के सामने कटा उसके साले का गला

भारत में मुगलों के 5वें बादशाह शाहजहां थे. शाहजहां ने करीब 30 साल तक शासन किया लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके साले का गला भरे दरबार में काट दिया गया था.

क्यों मारा गया था शाहजहां का साला?

बता दें कि शाहजहां के साले का नाम सलावत खान था. एक राजपूत ने भरे मुगल दरबार में उसका गला काटकर अपमान का बदला लिया था.

मुगल दरबार में राजपूत का अपमान

जान लें कि शाहजहां के दरबार में राजपूत अमर सिंह राठौड़ भी थे. शाहजहां का साला सलावत खान भरे दरबार में ही अमर सिंह को अपशब्द कहने लगा.

राजपूत को अपमान नहीं हुआ बर्दाश्त

ये देखकर मुगल दरबार में मौजूद लोग राजपूत अमर सिंह राठौड़ के ऊपर हंसने लगे. उनके अपमान पर ठहाका लगाने लगे.

धड़ से अलग कर दिया सलावत का सिर

राजपूत अमर सिंह राठौड़ को ये बात जरा भी बर्दाश्त नहीं हुई. वे आगे बढ़े और एक ही वार में शाहजहां के साले सलावत खान का सिर धड़ से अलग कर दिया.

इस तरह दरबार से निकले अमर सिंह

भरे दरबार में गला कटने की घटना से हड़कंप मच गया. लेकिन राजपूत अमर सिंह राठौड़ वहां से निकलकर अपने घर सुरक्षित आ गए. वहां से निकलने के लिए उन्होंने अपने घोड़े को किले से छलांग लगवा दी.

बदले के लिए शाहजहां ने रची साजिश

साले की मौत से शाहजहां आगबबूला हो गया था. वह बस किसी तरह राजपूत अमर सिंह राठौड़ से बदला लेना चाहता था. लेकिन शाहजहां को ये भी पता था कि राजपूत अमर सिंह राठौड़ झुकने वालों में से नहीं हैं.

राजपूत के साथ शाहजहां का धोखा

इसके बाद शाहजहां ने अर्जुन सिंह के साथ मिलकर साजिश रची और राजपूत अमर सिंह राठौड़ को किसी तरह अपने महल में बुला लिया.

राजपूत पर पीछे से किया हमला

फिर पीछे से हमला करके राजपूत अमर सिंह राठौड़ को मार दिया गया. इस तरह राजपूत अमर सिंह राठौड़ वीरगति को प्राप्त हो गए.

VIEW ALL

Read Next Story