मुगल शासक किस भाषा में करते थे बात?

Pooja Attri
Oct 12, 2023

मुगल साम्राज्य ने 16वीं शताब्दी के मध्य से 18वीं शताब्दी की शुरूआत तक लगभग पूरे भारतीय उपमहाद्वीप को कंट्रोल कर लिया था.

कई सालों तक मुगलों ने भारत पर शासन किया. मुगल इतिहास में ऐसी बाते होती रहती हैं.

मुगलों के निजी जीवन और संपत्ति को लेकर आज तक आपने कई कहानियां तो सुनी पढ़ी होंगी.

लेकिन क्या आप जानते हैं मुगल शासक कौन सी भाषा में बात करते थे. चलिए जानते हैं...

फारसी मुगल साम्राज्य की आधिकारिक भाषा थी. आज भी ईरान और अफगानिस्तान में भी इस भाषा को इस्तेमाल किया जाता है.

फारसी के अलावा मुगल शासक अर्मेनियाई और उर्दू भी बोलते थे. बादशाह हुमायूं रियाया कनेक्ट के लिए फारसी में बात करते थे.

मुगल दरबार के इतिहास जैसे अकबरनामा फारसी में ही लिखे गए थे.

मुगलों नें फारसी को राजकाज की भाषा के साथ-साथ साहित्य का जरिया भी बनाया.

हुमायूं के दौर में फारसी मुगलों की आम जुबान बन चुकी थी.

VIEW ALL

Read Next Story