ये हैं दुनिया के 5 सबसे अतरंगी जानवर! इनके अस्तित्व पर विश्वास करना होता है आज भी मुश्किल
Zee News Desk
Nov 27, 2024
दुनिया में ऐसे कई जानवरों के बारे बार बार जिक्र किया जा चुका है, जिनके अस्तित्व के बारे में विश्वास करना मुश्किल लगता है.
ये अतरंगी जानवरों के बारें में कई बार दावे किए जा चुके हैं. आज हम उन्हीं 5 सबसे अतरंगी जानवरों के बारे में बात करेंगे, जिनको शायद ही किसी ने देखा हो.
Unicorn
इस एकसिंगा पशु के बारे में पौराणिक कथाओं में काफी बार वर्णन मिलता है. कई लोगों को मानना है कि ये इस दुनिया में कभी एक्जिस्ट किया करते थे.
Basilisk
ये एक तरह की छिपकली है, जिसका आकार काफी ज्यादा बड़ा है. ये मध्य अमेरिका और दक्षिण अमेरिका में पाई जाती है.
Dragon
इस खतरनाक जानवर के बारे में काफी चर्चा की जाती है. ये विशाल छिपकली के आकार में पाए जाते थे. कहते हैं कि धरती पर एस्ट्रोएट के टकराने के बाद से प्रजाति धरती से पूरी तरह गायब हो गई थी.
Griffins
इस जानवर का शरीर शेर जैसा होता है. वहीं पंख और सिर चील जैसे होते हैं. इस जानवर का जिक्र पौराणिक कथाओं में कई बार किया जाता है. मगर इसके अस्तित्व पर विश्वास करना काफी मुश्किल होता है.
Mermaids
जलपरियों के बारे में कई पौराणिक कथाओं में वर्णन है. ऐसा मानना है कि इसमें ऊपर का शरीर मानव शरीर होता है, वहीं निचला भाग मछली का होता है.
इन जानवरों के बारे में कई जगहों पर आपको जिक्र मिलेगा. मगर इनके अस्तित्व को लेकर लोगों को विश्वास नहीं हो पाता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.