NASA के टेलीस्कोप ने खींची अंतरिक्ष की ऐसी तस्वीरें, जिसको देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
Zee News Desk
Aug 26, 2024
NASA हर दिन कुछ न कुछ नई नई खोजें करता रहता है.
NASA के हबल टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष में कुछ ऐसा पाया, जिसकी तस्वीर देखकर सबके होश उड़ गए.
दरअसल, टेलीस्कोप के जरिए देखा गया कि डोरैडो तारामंडल में 160,000 लाइट ईयर्स दूर N11 नेबुला क्लस्टर की तस्वीर ली गई है.
इस तस्वीर को 1956 में लिया गया था. जिसमें ब्रम्हांड में हो रही संरचनाओं के बारे में खोजबीन की जा रही थी.
NASA ने इस क्षेत्र को "कैंडी फ्लॉस" नाम दिया है.
एजेंसी ने बताया कि लगभग 1000 लाइट ईयर्स के पार N11 के फैले हुए तारे एक दूसरे की चमक से कैंडी फ्लॉस की तरह तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं.
NASA के अनुसार, उस दृव्य में प्रोडक्टिव गैस और धूल से वह तारों का प्रकाश किसी बादल का रूप ले रहा है, जो दूर से देखने में किसी Cotton Candy की तरह दिख रहा है.
NASA हबल का टेलीस्कोप अंतरिक्ष से जुड़ी आए दिन फोटो खींचकर लोगों को हैरान कर देता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.