विश्व के नए सात अजूबे, इनसे जुड़े दिलचस्प फैक्टस जान रह जाएंगे दंग
Zee News Desk
Aug 31, 2024
पेट्रा, जॉर्डन
इस प्राचीन शहर को पहाड़ काट के बनाया गया था, इसे रेड सिटी के नाम से भी जाना जाता है, यहां मौजूद मंदिर और मकबरे लाल रंग के पत्थरों से बने हुए है
सेंट पीटर्सबर्ग, रूस
यहां मौजूद सुनहरी गुंबज और यूनिक पेंटिंग्स इसे एक बेहद अलग धार्मिक जगह बनाते है.
माचू पिचू, पेरू
इस जगह को सिटी अमंग दी क्लाउड भी कहा जाता हैं, ये प्राचीन ईका सभ्यता का एक अवशेष है.
क्राइस्ट द रिडेमर, ब्राजील
रियो डी जेनेरियो में स्थित यह विशाल जीजस का स्टेच्यू शहर के उपर एक पहाड़ी पर खड़ा है, इसकी लंबाई और चौड़ाई इसे एक अनोखा और स्पिरिचुअल अट्रैक्शन बनाती है.
चिचेन इट्जा, मैक्सिको
मयान सभ्यता का प्राचीन स्थल, यहां एक प्राचीन पिरामिड एल कास्टिलो स्थित है.
ताज महल, भारत
आगरा में स्थित ये सफेद संगमरमर से बना खूबसूरत मकबरा, ये प्रेम का प्रतीक भी कहा जाता है, इसे मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था.
कोलोशियम, इटली
ये एक विशाल एंपीथियेटर है, प्राचीन रोम की इंजीनियरिंग और वास्तुकला का अनोखा एग्जांपल जो रोम के सेंटर में स्थित है, यहां पर अलग-अलग एंटरटेनमेंट प्रोग्राम्स किए जाते है.