नोएडा के अट्टा मार्केट में दुकान का कितना है किराया, कौन है इसका मालिक?

Alkesh Kushwaha
May 08, 2024

किराया वायरल

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के कनॉट प्लेस की दुकानों का किराया वायरल हो रहा था, लेकिन अब लोग नोएडा के अट्टा मार्केट के बारे में भी जानना चाहते हैं.

अट्टा मार्केट

नोएडा देश के सबसे बड़े आर्थिक केंद्रों में से एक बनकर उभर रहा है. लोग इंटरनेट पर सवाल कर रहे हैं कि नोएडा के अट्टा मार्केट में दुकानों का कितना किराया होगा?

नोएडा में कारोबार

देश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों लोग नोएडा में कारोबार या जॉब करने आते हैं.

किराए में बहुत तेजी

हाल के दिनों में इस शहर में दुकानों और ऑफिसों के किराए में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

किराया देने के लिए भी तैयार

लोग यहां बिजनेस करने के लिए बहुत ज्यादा किराया देने के लिए भी तैयार हैं.

सवा 3 लाख देने को तैयार

पिछले साल सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुई थी, जहां एक शख्स छोटी सी दुकान के लिए अधिकारियों को सवा तीन लाख रुपये किराया देने को तैयार था.

किराए के लिए नीलामी भी

नोएडा सेक्टर 18 में एक छोटी सी दुकान को किराए पर देने के लिए नीलामी हुई थी, जिसमें बहुत तेजी से बोलियां लगीं थीं.

एक उदाहरण ने लोगों को किया हैरान

आखिरकार, 20 लोगों के बीच बोली जीतने वाले एक पान वाले ने दुकान अपने नाम कर ली. सिगरेट, बीड़ी और गुटखा बेचने वाले इस शख्स को 3.35 लाख रुपये महीने के हिसाब से किराया देना होगा.

दुकान का साइज सिर्फ 7.59 वर्ग मीटर

गौर करने वाली बात ये है कि इस दुकान का साइज सिर्फ 7.59 वर्ग मीटर है. नोएडा प्राधिकरण ने इस दुकान का शुरुआती किराया 27,000 रुपये तय किया था, लेकिन नीलामी में बोली काफी ज्यादा बढ़ गई.

27 हजार या उससे अधिक

यानी अट्टा मार्केट में किराया 27 हजार या उससे अधिक कीमत तक जाती है और बोली लगाई जाए तो लोग सवा तीन लाख रुपए देने तक को तैयार हैं. फिलहाल, यहां के ओनर की बात की जाए तो नोएडा अथॉरिटी ही सबकुछ तय करती है.

VIEW ALL

Read Next Story