बताओ वो कौन से सांप हैं, जो जहर के मामले में होते हैं फुस्स

Rachit Kumar
Aug 13, 2023

हरे सांप गैर-जहरीले सांपों की एक प्रजाति है. ये दलदल, जंगल या घास के मैदानों में पाए जाते हैं.

गोफर या पाइन स्नेक भी इंसानों के लिए बिल्कुल खतरनाक नहीं है. ये रेगिस्तान, झाड़ियों या कृषि क्षेत्र में पाए जाते हैं.

रेसर्स सांप दो से चार फीट लंबे हो सकते हैं. ये घास के मैदानों या शहरों में भी पाए जाते हैं.

हॉग्नोज सांप भी जहरीले नहीं होते ये अकसर छिपकलियों को खाते हैं.

रैट स्नेक उत्तरी अमेरिका की प्रसिद्ध सांप प्रजाति है. ये गैर-जहरीले सांप शिकारियों को मूर्ख बनाने के लिए पूंछ में कंपन पैदा कर सकते हैं.

इंडिगो सांप अमेरिका की सबसे बड़ी सांप प्रजाति है, जो 9.2 फीट तक लंबे होते हैं. लेकिन इनसे इंसान को खतरा नहीं होता.

किंग्सनेक अमेरिका में पाए जाने वाले कॉमन स्नेक हैं, जो एक से 7 फीट तक लंबे होते हैं. लेकिन बिना जहर के.

बोआ सांपों की दुर्लभ प्रजाति है, जो भारत पाकिस्तान और ईरान में पाई जाती है. ये भी जहरीले नहीं होते.

अजगर भी गैर-जहरीले सांपों में आते हैं. ये एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story