जब धरती पर बचे थे सिर्फ 1280 लोग, कहानी 9 लाख साल पुरानी

Sudeep Kumar
Jun 22, 2024

9 लाख साल पहले मनुष्यों की आबादी 99 प्रतिशत तक घट गई थी. ऐसे में उस वक्त धरती पर सिर्फ 1280 लोग ही बचे थे.

आबादी में भारी गिरावट

अगस्त 2023 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग नौ साल पहले मनुष्यों की आबादी 98.7% कम हो गई थी.

गिरावट से पहले जनसंख्या

आबादी घटने से पहले धरती पर मनुष्यों की आबादी 58,600 और 135,000 के बीच थी.

आबादी घटने के कारण

शोधकर्ताओं का तर्क है कि लगभग 9 लाख साल पहले अफ्रीका में अत्यधिक ठंडक और गंभीर सूखा पड़ा था जिससे खाद्य स्रोतों में भारी कमी आ गई थी.

रिसर्चर यी-ह्सुआन पैन और हैपेंग ली का मानना ​​है कि इन कठिन परिस्थितियों से बचने के लिए एकता और एक-दूसरे का सहयोग ही सहारा था.

इस रिसर्च को करने के लिए तीन लाख से अधिक मनुष्यों के अनुवांशिक डेटा का विश्लेषण किया गया है.

हालांकि, इसके तरीके और विश्लेषण पर अन्य वैज्ञानिकों ने सवाल उठाए हैं.

वैज्ञानिकों का मानना है कि जनसंख्या में गिरावट के पीछे के कारकों को समझने के लिए pऔर शोध की जरूरत है.

VIEW ALL

Read Next Story