दुनिया का एकमात्र जीव, जो पूरे जीवन में कभी नहीं सोता!

Gaurav Pandey
Jul 24, 2023

यह ऐसा जीव जो कभी ना कभी हम सबके आसपास पाया गया होगा.

दुनिया का शायद एक ही जीव है जो पूरे जीवन में कभी नहीं सोता है.

इतना ही नहीं यह अगर कभी सो भी गया, तो अपनी मौत तक उठेगा नहीं.

यह जानवर कोई और नहीं बल्कि चींटी है. चींटी बिना सोए लगातार दिमाग चलाती रहती है.

पूरी दुनिया में लगभग 10 हजार से ज्यादा चींटीं की प्रजातियां पाई जाती हैं.

एक चींटी 2 से 7 मिलीमीटर के बीच लंबी हो सकती है.

चींटियां अपने वजन से ज्यादा भार उठा सकती हैं. चींटी अपने वजन से 20 गुना ज्यादा भार उठा सकती है.

चींटियों के कान भी नहीं होते हैं. चींटियां अपने पैरों से सुनती हैं. उनमें सेंसर लगे होते हैं.

इसी सेंसर की मदद से चींटियां आसपास की गतिविधियों के बारे में जान लेती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story