दुनिया की वो एकमात्र चिड़िया जो आगे ही नहीं, पीछे की तरह से भी उड़ती है

Zee News Desk
Jul 17, 2024

10 हजार से ज्यादा प्रजातियां

दुनिया में करीब 10,000 से भी ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं. हर पक्षी अपने तरह से खास होती है.

पीछे की ओर उड़ती है

सभी पक्षी आगे की ओर उड़ते हैं लेकिन एक ऐसी भी चिड़िया है जो पीछे की ओर उड़ती है.

आइए जानते हैं उस पक्षी के बैरे में…

हमिंग बर्ड

उस चिड़िया का नाम है हमिंग बर्ड, दरअसल हमिगं नाम अंग्रेजी के शब्द Humming से पड़ा है, क्योंकि जब ये चिड़िया उड़ती है तो Humming आवाज करती है.

इकलौता पक्षी

दुनिया का ये इकलौता पक्षी है जो आगे के साथ पीछे की ओर भी उड़ सकता है.

350 प्रजातियां

दुनिया में हमिंग बर्ड की करीब 350 प्रजातियां मौजूद हैं.

इतना तेज धड़कता है दिल

हमिंग बर्ड जब डाइव मारती है तो वो अपने पंखों को एक सेकंड में 200 बार तक फड़फड़ाती है. ऐसा करने के लिए उसके दिल को तेजी से खून पंप करना पड़ता है जिससे उसका दिल एक मिनट में 1200-1260 बार तक धड़कता है.

हवा में लटकी हुई

ये बर्ड एक सेकंड में 80 बार अपने पंख फड़फड़ाती है, जिससे ये लगता है कि ये हवा में ही लटकी हुई है.

सबसे अलग

इसी खासियत की वजह से ये पक्षी बाकी सभी पक्षियों से अलग है.

VIEW ALL

Read Next Story