IPL फाइनल में RCB पहुंचेगा या नहीं? ये सब छोड़िए, पहले 474 को खोजिए

दिमाग की कसरत

ये एक दिमाग की कसरत है. फ्रेशर लाइव नाम के एक सोशल मीडिया पेज ने इसे शेयर किया है.

ऑप्टिकल इल्यूजन

ऑप्टिकल इल्यूजन में दावा किया गया है कि सिर्फ तेज नजर रखने वाले ही कुछ ही सेकंड में छिपे हुए नंबर को ढूंढ सकते हैं.

पेचीदा पहेली

इस पेचीदा पहेली में 14 लाइनों में सिर्फ नंबर 444 लिखा हुआ है. लेकिन इनमें से एक लाइन में 474 का नंबर छिपा हुआ है.

नंबर को खोजें

इस नंबर को खोजने के लिए आपको बहुत गौर से देखना होगा.

20 सेकंड से भी कम

20 सेकंड से भी कम समय में इसे ढूंढने के लिए अपनी आईक्यू का इस्तेमाल करना होगा.

सुलझाने के फायदे

रोजाना ऑप्टिकल इल्यूजन को सुलझाने के फायदे हैं. ये पहेलियां दिलचस्प और दिमाग को घुमा देने वाली तस्वीरें होती हैं.

मानसिक फायदे

आपकी चीजों को देखने के नजरिए को चुनौती देती हैं. जो लोग अपनी इच्छा से ऐसी गतिविधियों में शामिल होते हैं उन्हें दूसरों के मुकाबले मानसिक फायदे मिलते हैं.

छिपा हुआ नंबर

अगर आपको अभी भी छिपा हुआ नंबर नहीं मिला है, तो आपको और गौर से देखना होगा.

एक सुराग

एक सुराग, ग्यारहवीं लाइन को देखें. वहां ध्यान से देखें और गौर करें कि कहीं कुछ अलग दिखता है या नहीं.

VIEW ALL

Read Next Story