क्या QR कोड वाले नए पैन कार्ड के आ जाने से पुराना वाला हो जाएगा अवैध?

Zee News Desk
Dec 09, 2024

हाल ही में केंद्र सरकार ने PAN 2.0 योजना का ऐलान किया है. जिसके तहत अब नए पैन कार्ड जारी किए जाएंगे.

इन नए पैन कार्ड्स में QR कोड होगा, ये नए पैन कार्ड्स टैक्स सिस्टम को और अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाएंगे.

इस पैन कार्ड पर QR कोड मौजूद होगा जिसको स्कैन करने पर पैन कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी.

ये पैन कार्ड टैक्सपेयर्स और सरकार दोनों के लिए काफी सुविधाजनक होगा.

इस नए पैन कार्ड योजना के लागू होने से लोगों के मन ये में ये सवाल आ रहा है कि मौजूदा पैन कार्ड इनवैलिड हो जाएंगे कि नहीं.

लेकिन सरकार ने ये साफ किया है कि ये पैन कार्ड वैलिड रहेगें. सरकार ने जनता से अपील किया है किअपने पैन कार्ड को QR कोड वाले नए पैन कार्ड से अपडेट करवा लें.

आप QR कोड वाले नए पैन कार्ड के लिए आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

इस नए पैन प्रोजक्ट की मदद से सरकार का प्रयास है की देश के टैक्स सिस्टम को सरल बनाया जाए.

VIEW ALL

Read Next Story