ये 8 अद्भुत जानवर जो धरती पर देखना है लगभग असंभव, क्या आपने इन्हें देखा?

Zee News Desk
Sep 24, 2024

रेयर एनिमल्स

वैसे तो कई जंगली जानवर होते है जो बेहद खूंखार और हानिकारक होते है,  लेकिन जंगल में कई ऐसे जानवर भी है जो बेहद खूबसूरत और एंटरटेनिंग होते है, जिनमे से कुछ बेहद अनोखी स्पीशीज ये हैं

एल्बिनो पीकॉक

धरती पर सबसे रंगीन और खूबसूरत जानवरों में से एक है मोर, लेकिन एल्बिनो मोर पंख से बॉडी तक पूरा व्हाइट है, उन्हें देखना बहुत दुर्लभ है, इसको 2022 में भारत के मिजोरम में देखा गया था.

पोलर बियर

लोगों को लगता है कि ये आसानी से मिल जाते है लेकिन इनकी प्रजाति को 8 साल बाद आइसलैंड में देखा गया था.

पिंक डॉल्फिन

यह भी एक रेयर स्पीशी है, ये बहुत लाइट पिंक कलर के होते है, इसको जुलाई 2023 में लुइसियाना में देखा गया था.

व्हाइट जिराफ

किसी भी जंगल में व्हाइट जिराफ का मिलना बहुत रेयर है, ब्राउन स्पॉट्स जिराफ आसानी से दिख जाते है लेकिन सफेद जिराफ को 2020 में देखा गया था.

मेलानिस्टिक जगुआर

जहां एल्बिनो जानवर सफेद होते है यहां ये मेलानिस्टिक जगुआर ब्लैक होता है, इसे साल में एक बार बड़ी मुश्किल से देखा जाता है.

दो मुंह वाला सांप

कही पर दो मुंह वाला सांप दिखना बेहद रेयर है, सांपों का दोमुंहा होना बाय सेफली के कारण होता है, जयपुर में 2022 में इसे देखा गया था.

जायंट स्क्विड

इसके अवैध शिकार और हत्या के वजह से ये खतरे में है और एक बेहद रेयर स्पीशी है, 2023 में इसे जापान में देखा गया था.

VIEW ALL

Read Next Story